कहते हैं ना
मंज़िलो तक ले जाने वाले सफर
बहोत खूबसूरत होते हैं
सच ही है
कभी कभी हम चलते तो जाते हैं
मगर हमे हमारे मंज़िलो की कोई खबर नही होती
बस रास्तो को सवारते हैं
कुछ नया सीखते रहते हैं
कुछ सवालों के जवाब मिल जाते हैं
तो कुछ सवाल अपने आप ज़िंदगी से चले जाते हैं
Comments