top of page

आज से तुम्हारी यादों को अपने मन से ही मिटा देंगे

आज से तुम्हारी यादों को अपने मन से ही मिटा देंगे

कभी याद न आए तुम्हारी अपने मन को समझा देंगे।


अक्स मन के आइने के,उनको धज्जी-धज्जी किया

उन सकल टुकड़ों को पानी में, डुबो नेस्नाबूत किया।

उनकी यादों को ही हम अपना सब कुछ बना लेंगे

आज से तुम्हारी यादों को अपने मन से ही मिटा देंगे।



सच्ची मुहब्बत मिलती नसीब से कद्र करना सीखो

यह समय न लौटेगा याद रखो ,इन लम्हों को समेटो।

व्यर्थ न जाएँ इन्हें हम, अपनी जिंदगी ही बना लेंगे

आज से तुम्हारी यादों को अपने मन से ही मिटा देंगे।

Recent Posts

See All

Puzzles

And i am there in between the pieces of the puzzles for the prices i pay amidst the hazy day My eyes looking around finding needles in...

Goodbye hugs

Until I hold you again, for those goodbye hugs, a dilemma between hazes, either be happy to stay still or cry to wait for centuries, to...

Comments


bottom of page